उसे जब याद आएगा  

Posted by Barfani bAbA

उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना..

तो पल पल याद रखेगा, या सब कुछ भूल जायेगा.

 

उसे जब याद आएगा, गए मौसम का हर लम्हा..

तो खुद ही रो पड़ेगा वो, या खुद ही मुस्कुराएगा.

 

उसे जब याद आएगा के सावन लौट आया है..

बुला लेगा वो मुझको, या खुद ही लौट आयेगा.

 

उसे जब याद आएगा मै कैसे मुस्कुराता था..

तो आँखे मुस्कुरायेंगी , या दामन भीग जायेगा.

 

उसे जब याद आएगा मै कैसे नाम लेता था..

तो मेरा नाम लिखेगा, या अपना भी मिटाएगा .

 

उसे जब याद आएगा मेरा चलना, मेरा फिरना..

तो राह में खार बोयेगा, या फिर पलके बिछाएगा.

 

उसे जब याद आएगा मेरा मुड़ के चले जाना..

तो बंद रखेगा दरवाजे , या फिर राहे सजाएगा.

 

उसे जब याद आएगा मै कैसा शख्स हूँ..

ताल्लुक खत्म कर देगा या रिश्ता निभायेगा  .../


उसे जब याद आएगा.......................................


तेरी गली  

Posted by Barfani bAbA


 

रिश्ते बड़े अजीब हैं,

तेरी गली के साथ :))

जब भी गुजरता हूँ ...

कदम अपने आप रुक जाते है.../

ख्वाब था  

Posted by Barfani bAbA


ख्वाब था, तुमको नाम ले कर बहुत बार बुलाया

ख्वाब था, तुम अपना नाम मेरी जुबान से सुन कर खुश होती रही

ख्वाब था, तुम मेरे पास आ कर, मेरे बालो में अपनी उंगलिया फिराती रही, मुस्कुराती रही

ख्वाब था, तुमको मैंने अपने सीने से लगाने की कोशिश करी


खवाब था, टूट गया... बांहे खाली थी, लेकिन आंखे भरी हुई

वो  

Posted by Barfani bAbA


वो ख़्वाब था, बिखर गया .....
ख़याल था, जो मिला नही .....
पर ये दिल को क्या हुआ ....
ये क्यों बुझा, पता नही .....!!

तेरे संग.. ..  

Posted by Barfani bAbA




कहीं तो बरसात ऐसी हो जो तेरे संग बरसे......

तन्हा तो मेरी आँखें, हर रोज़ बरसती हैं....!!
.

तुझे नाम से  

Posted by Barfani bAbA

मै जगाऊंगा तुझे नाम से .... " जाना "
और तुम धीरे से जब  पलके उठाओगी  ना उस दम, 
दूर  ठहरे  हुए पानी पर  सहर खोलेगी आँखे  , 
सुबह हो जाएगी तब .. सुबह.......... मेरे जीवन में

तेरा ख्वाब .. ..  

Posted by Barfani bAbA




कितना असल था तेरा कल रात ख्वाब में आना...
कितना असल था वो तेरा मेरे पास से गुजरना .. ..
कितना असल था तेरा वो मुझे देख कर रुक जाना .. ..

मैंने हाथ बढ़ाया तेरे को छूने के लिए 
और ख्वाब टूट गया ...... 

 

तुम्हारे होंट  

Posted by Barfani bAbA

चिरागों ने खोल ली है अपनी भीगी हुई सी उदास आंखे..
तुम ने खीच लिया है अपने चेहरे पर हया का आँचल ..
तुम्हारे होंटो के ठन्डे ठन्डे गुलाबों को छु कर ..
मै हौले हौले मना कर, आँचल उतार दूंगा ...


उसकी आँखों का रंग  

Posted by Barfani bAbA



कभी कभी जब मै बैठ जाता हूँ अपनी 'यादों' के सामने, छोटे से दायरे में 


वो घूर के देखती है मुझको ...........


एक 'याद' आगे आती है, छु के पेशानी पूछती है 

" बताओ अगर दुःख है सोच में कोई तो, मै पास बैठू, मदद करू और सुलझा दू उलझने तुम्हारी ?" 


"उदास लगते हो" , एक कहती है पास आकर 

"जो कह नहीं सकते तुम किसी को, तो मेरे कानो में डाल दो राज अपनी सरगोशियों के"


भड़क के  कहती है एक नाराज 'याद' मुझसे 

"मै कब तक अपनी आँखों मे लूंगी तुम्हारी आँखों का खारा पानी "


एक और छोटी सी  'याद' कहती है.. 

" पहले भी कह चुकी हूँ तुझे, जिंदगी की चढ़ान चड़ते अगर तेरी साँसे फूल

 जाये, तो मेरे कंधे पे रख दे कुछ बोझ , मै उठा लू "

 
वो चुप सी एक 'याद' पीछे बैठी जो टकटकी बांधे देखती रहती है मुझे बस..
  
 ना जाने क्या है की उसकी आँखों का रंग तुम पर चला गया है ....


कभी - कभी जब मै बैठ जाता हूँ अपनी 'यादों' के सामने, छोटे से दायरे में 

तेरे लिए.. ..  

Posted by Barfani bAbA

जहाँ तुमने मेरे नाम की चादर चड़ाई थी,
वही आज मै फिर खाली हाथ खड़ा हूँ

जहाँ तुमने मेरे नाम की चादर चड़ाई थी,
वही आज मै तेरा नाम लेता हूँ

जहाँ तुमने मेरे नाम की चादर चड़ाई थी,
वही आज मै  तेरे लिए  दुआ मांगता हूँ 


तेरी नफरत  

Posted by Barfani bAbA

अकेला वारिस हूँ, मैं उसकी नफ़रतों का ....... 
जो शख्स सारे शहर में प्यार बांटता था .....!!




खुदा जाने  

Posted by Barfani bAbA



कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह-रहकर....
अब खुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा.....!!
 
 
 
 

तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे  

Posted by Barfani bAbA



शायद तू कभी प्यासा मेरी तरफ लौट आए......
आँखों में लिए फिरता हूँ, दरिया तेरी ख़ातिर.....!!

तेरी याद  

Posted by Barfani bAbA

शाम होते ही चिराग को बुझा देता हूँ.....

दिल ही काफी है.... तेरी याद में जलने के लिए....!!
 
- जी
 
 
 

तेरी आस  

Posted by Barfani bAbA in ,




राज़-ए-उल्फ़त छुपा के देख लिया
दिल ने बहुत कुछ जला के देख लिया.

और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया

वो मेरे हो के भी मेरे ना हुए
उनको अपना बना के देख लिया.

आज उनकी नज़र में कुछ हमने
सबकी नज़रें बचा के देख लिया.

आस उस दर से टूटती ही नहीं
जा के देखा, ना जा के देख लिया.

-  'फ़ैज़'
 

यार हमारा  

Posted by Barfani bAbA

कुछ दिन पहले इन आँखों आगे क्या-क्या  नज़ारा गुज़रता  था
क्या रौशन हो जाती थी गली जब यार हमारा गुज़रता  था
 
 

तुम  

Posted by Barfani bAbA

सारे मौसम पलट कर आते हैं......
क्या तुम भी कभी लौट आओगे....!!

लम्हा  

Posted by Barfani bAbA

मत कुरेदो, ना कुरेदो मेरी यादों के अलाव ,
क्या खबर फिर वो सुलगता हुआ लम्हा निकले ......./
 
 

होंठ  

Posted by Barfani bAbA



सिल गये होंठ, कोई ज़ख्म सिले या ना सिले,

खिल गये ज़ख्म, कोई फूल खिले या ना खिले .

तुम लौटोगी  

Posted by Barfani bAbA

वो डूबता सूरज जो हमने साथ देखा था ,
जब तक तुम लौटोगी इस  जीवन की शाम हो जाएगी .

वो तुम्हारी साँसे जो मेरी  साँसों में समायी थी,
जब तक तुम लौटोगी सिर्फ गिनती की साँसे रह जाएँगी .

वो पूरा चाँद जो तुम मेरे साथ देखना चाहती थी,
जब तक तुम लौटोगी उस चाँद की चांदनी मेरे बालो पर बिखर जाएगी .


तुम्हारे बग़ैर  

Posted by Barfani bAbA

लिखना तो था के खुश हूँ तुम्हारे बग़ैर भी......

आँसू मगर कलम से पहले ही गिर गए.....!!


तुझे पाने की चाहत  

Posted by Barfani bAbA

झलकती है तस्वीर तेरी बारिश की बूंदों मे ,
आज फिर भीग बैठे तुझे पाने के चाहत मे ../


तुझ से रिश्ता  

Posted by Barfani bAbA

रिवाज तो ये है दुनिया का, मिल जाना या बिछड़ जाना....

तुम से ये कैसा रिश्ता है...ना मिलने का ..ना बिछड़ने का .../
.

वो तेरा 'हैल्लो'...  

Posted by Barfani bAbA

वो जाते जाते मेरी मिस्ड कॉल
वो जाते जाते तेरा  .. 'हैल्लो'
 
वो जाते जाते मेरी खामोश मजबुरिया
वो जाते जाते तेरा  .. 'हैल्लो'
 
वो जाते जाते मेरा टूट कर बिखर जाना
वो जाते जाते तेरा  .. 'हैल्लो'
 
वो जाते जाते मेरी ' जान ' का जाना
वो जाते जाते तेरा  .. 'हैल्लो'

मेरे आँसू...  

Posted by Barfani bAbA


मेरी खुशबु संभाल कर रखना, दिल पे काबू संभाल कर रखना. ...

तेरे सीने से लग के रोये थे हम, मेरे आंसू संभाल कर रखना.../

 


 

फिर  

Posted by Barfani bAbA



आओ फिर किसी दर्द को सहला कर, सूजा ले आँखे ,

फिर किसी दुखती हुई रग से छुआ दे नश्तर ,
 
 


या किसी भूली हुई राह पे मुड़ कर एक बार ,

नाम ले कर किसी हमनाम को आवाज ही दे ले ..../