कोई कुछ कह गया ।
- आपके होंठो से कभी मुस्कराहट ना जाये , अपकी पलकों में कभी आसूं भी ना आये ,
अपकी राह में पड़े हो कांटे जो भी , मैं हाथ रखू और आप निकल जाये ।
- मेरी जिन्दगी के एहसास हो आप , जां से भी ज्यादा खास हो आप ,
चाहे कितनी भी दूरी है हमारे बीच , पर दिल से भी ज्यादा पास हो आप ।
- नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनो चुप पर बात कर ली ,
खुशियों का मौसम कुछ इस कदर बदला ,
कि इन आँखों ने रो-रो कर बरसात कर ली .
- आप के ख्याल को दिल से कभी जुदा ना करु ,आप के बिना तो मैं सांस भी लिया ना करु ।
- खामोश पलकों से जब आंसू आते हैं , आप क्या जानों कितना याद आप आते है ।
- कभी कभी दिल उदास होता है , हल्का सा आंखो को अहसास होता है , झलकते है मेरी आखो से आंसू जब अपके 'दूर ' होने का एहसास होता है
कोई रुकी हुई धड़कन से पूछे ...कितना तड़पता है दिल मौहब्त के आगे।
- जिन्दगी में कुछ सपने सजा लेना , अगर वक़्त मिले तो कुछ अरमान जगा लेना !
- लिख सकती किसी कि तक़दीर अगर , आप कि तक़दीर मे हर ख़ुशी लिख देती मै ,
जो मोड़ कामयाबी दिलाये आपको , हर लकीर को उस तरफ मोड़ देती मै ।