01
Oct
वो कहते है
वो कहते है मजबूर है हम ,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम ,
चुरा ली उन्होंने धड़कने भी हमारी ,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम !
--------------------------------------------------------
कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते है ,
पहले दिल, फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते है ,
कहते है उस दौर को दोस्ती ,
जिस में दिल से दिल ना जाने कब जुड़ जाते है !
This entry was posted
on Wednesday, October 01, 2008
at Wednesday, October 01, 2008
. You can follow any responses to this entry through the
comments feed
.