दुआ
चाहत में किसी का इम्तिहान ना लेना ...
जो निभा ही ना सको वो वादा ना देना ...
जिसे आपके बिन जीने की आदत ही ना हो ...
उसे कभी अकेले जीने की दुआ ना देना ।
चाहत में किसी का इम्तिहान ना लेना ...
जो निभा ही ना सको वो वादा ना देना ...
जिसे आपके बिन जीने की आदत ही ना हो ...
उसे कभी अकेले जीने की दुआ ना देना ।
साज़ के साथ आवाज
समुंदर का साथ साहिल ,
फूल के साथ खुशबू
जिस्म के साथ रूह
खुशी के साथ गम
और आप के साथ हम , हर पल हर दम
---------------------------------------
कसूर उनका है न मेरा ,
हम दोनों ही रस्मे निभाते रहे ।
वो दोस्ती का एहसास जताते रहे ।
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे .
जब आपका नाम जुबान पर आता है ,
पता नही दिल क्यो मुस्कुराता है ,
तसल्ली होती है दिल को ,
कोई तो है अपना जो हर वक्त याद आता है ...
जरुर किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा ,
मायूस हो गए होंगे आसंमा के तारे भी उस दिन,
जब जमीं पर आपको खुदा ने ऊतारा होगा !
आपकी यादों की महक इन हवाओं में है,
कुछ अपनापन सा बिखरा इन फिजाओं में है,
खुशिया चूमे आपके कदम हमेशा ,
यही सपना इन निगाहों में है !
सिर्फ़ रिश्तो के बंधन को विश्वास नही कहते,
हर आंसू को जज्बात नही कहते !
किस्मत से मिलता है प्यार जिंदगी में,
इसलिए प्यार को कभी इतेफाक नही कहते !!